(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में हुई जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान सेवा फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे ताईक्वांडो/ सेल्फ डिफेंस के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता में फाउंडेशन के छह छात्रों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने 1 गोल्ड, 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। छात्रों की इस सफलता पर सेवा फाउंडेशन द्वारा उपहार देकर सभी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं इन खिलाड़ियों के कोच व जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव समरेंद्र ठाकुर ने बताया कि खेल के लिए सभी खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है। जिस तरह से सेवा फाउंडेशन और नागरा कुर्दिश ग्रुप के सहयोग से सभी छात्र आगे बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि आने वाले समय में सभी राज्य स्तर पर भी अपने जिले का नाम रोशन करेंगे।