(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5वीं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो चैंपियनशिप गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित कल 14 पदक अपने नाम किया.
दूसरे दिन हुए मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभिन्न जिले से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. वही कोच समरेंद्र ठाकुर का कहना है कि खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
सभी स्वर्ण पदक विजेता आगामी होने बाले राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि 15 से 18 मई तक राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें जिले के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया. वही उत्तर प्रदेश के करीब 1700 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदर्शन किया.