(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। राजधानी के चिनहट इलाके में डेढ़ लाख के iPhone फोन की डिलीवरी देने आए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर शव को नहर में ठिकाने लगा दिया।
घर में खींचकर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक चिनहट के रहने वाले गजानन ने एक iPhone ऑनलाइन बुक किया था। जिसकी डिलीवरी 23 सितंबर को देने के लिए भरत कुमार प्रजापति गजानन के घर पहुंचा तो फोन देने के दौरान गजानन और उसके दोस्तों ने उसे घर के अंदर खीच लिया और हत्या कर दी। भरत कुमार की लाश को बोरे में भर कर इंदिरा नहर में फेंक दिया।
मूल रूप से अमेठी जिला के रहने वाला था भरत
जानकारी के मुताबिक भरत कुमार प्रजापति अमेठी जिले का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ चिनहट इलाके के सविता विहार में रहता था। इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी आकाश नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और दो लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। वहीं शव को तलाश