(ग्रेटर नोएडा) सावन की महीने में चल रही पावन कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव भक्तों को लेकर कहा है कि दूसरे समुदाय के लोग कांवड़ियों को आतंकवादी बोलते हैं। इन भक्तों को अपमानित किया जाता है। ऐसा करके दूसरे समुदाय के लोग विरासत को अपमानित करते है। और तो और इन लोगों को उपद्रवी तक कहा जाता है। इसी के साथ ही सनातन धर्म की आस्था को अपमानित किया जा रहा है।
बता दें कि इन दिनों कांवड़ की यात्रा चल रही है। जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने घर के शिवालयों में गंगा जल शिव मंदिर में चढ़ाते है। यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर उपद्रवी, नशेबाज और न जाने कितने इल्जाम लोग लगाते हैं।