आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र को मिला 1 करोड़ से अधिक का पैकेज
(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्रेटर नोएडा के एक छात्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की एक नई इबारत लिख दी है। संस्थान से बीटेक. (ईसीई) की डिग्री प्राप्त करने वाले माधव झा को मल्टीनेशन कंपनी गूगल ने 1 करोड़ 29 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर काम करने का मौका दिया है। 2021 बैच के छात्र माधव झा ‘सिलिकॉन डिज़ाइन सत्यापन इंजीनियर’ के पद पर कार्य करेंगे।
इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा है कि यह एक ऐतिहासिक प्लेसमेंट है। इस सफलता ने उस प्रतिभा और समर्पण का दिखा दिया है जिसके लिए आईआईएमटी समूह जाना जाता है। माधव झा की उपलब्धि पर कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्रों में खुशी की लहर है। डॉ. मयंक ने आगे बताया कि माधव झा को दिया गया 1.29 करोड़ रुपये का पैकेज इस कॉलेज में किसी भी छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।
दूसरी तरफ गूगल में अपने चयन को लेकर माधव झा का कहना है कि यह सब माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद के कारण ऐसा हो पाया। आईआईएमटी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा मुझे मिलता रहा। अंतरराष्ट्रीय कंपनी गूगल में काम करने का सभी का सपना होता है और इस सपने को अब मैं महसूस कर रहा हूं।