कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यकों के मंदिरों को निशाना बनाया
वहां पर हिंदुओं की हिफाजत की जाएगीः मोहम्मद यूनुस
(ग्रेटर नोएडा) बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां पर हुई हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। वहां पर कट्टरपंथियों ने अल्पसंख्यकों के मंदिरों को निशाना बनाया और उनको आग के हवाले कर दिया। अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है। मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया है कि वहां पर हिंदुओं की हिफाजत की जाएगी। इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकतंत्र और देश में शांति बहाली पर प्रमुखता से बातचीत की। फोन पर हुई बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर भी साझा की है।
बता दें कि पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ढाका में भारत के उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों को भारत की चिंताओं के बारे में बता दिया है।