महिलाएं 19 और 20 अगस्त को बस में फ्री यात्रा
अतिरिक्त 3000 बस चलाएग परिवहन विभाग
(ग्रेटर नोएडा) राखी के पर्व रक्षाबंधन को देखते हुए यूपी परिवहन निगम ने लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त 3000 बस चलाएगी। यह बसें परिवहन विभाग 17 अगस्त से 22 अगस्त के बीच चलाई जाएंगी। इसी के साथ ही महिलाएं 19 और 20 अगस्त को बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी।
यात्रियों की किसी भी तरह की परेशानी न हो और बसों का सही तरह से संचालन हो इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी बस को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है। राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा। बसों में 60 प्रतिशत से अधिक यात्री न बैठे अगर लोग ज्यादा है तो इसके लिए अतिरिक्त बस का संचालन करें। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों के दौरान सभी अनुबंधित बसें चलाई जाती रहें। सभी कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से लगाई जाए।
परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि टिकट चेकिंग दल पूरी तरह मुस्तैद रहें। वहीं स्टॉपेज के अलावा अगर बीच रास्ते में कोई यात्री बैठना चाहे तो यात्री को बिठाना जरूरी है।