(ग्रेटर नोएडा) चंडीगढ़ जिला कोर्ट में शनिवार दोपहर इस समय अफरातफरी मच गई जब पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी ने अपने दामाद को गोलियों से भून दिया। आरोपी की पहचान निलंबित एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई है। वहीं मरने वाला मालविंदर सिंह का दामाद हरप्रीत सिंह है जो कि कृषि विभाग में आईआरएस के रूप में कार्यत था।
जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच पिछले कई महीने से घरेलू विवाद चल रहा था। शनिवार को दोनों परिवार के बीच समझौता होना था। जिसके लिए फैमिली कोर्ट ने वकील धीरज ठाकुर को नियुक्त किया था। वहीं मृतक भी समझौता लिखकर अपने माता-पिता के साथ कोर्ट पहुंचा था। जब अधिवक्ता के ऑफिस में दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया जा रहा था तभी एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू ने बाथरूम जाने के लिए वकील से पूछा तो वकील ने इशारे से बाहर का रास्ता बता दिया।
लेकिन उसी दौरान मालविंदर के दामाद ने कहा कि वह उन्हें बाथरूम का रास्ता दिखा देगा। वह दोनों ही वकील के ऑफिस से बाहर आ गए। उसी दौरान मालविंदर ने अपने दामाद को पांच गोलियां मार दी। अचानक चली गोलियों की आवाज से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर घायल हरप्रीत सिंह को सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
बता दें कि निलंबित एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू का विवादों से गहरा नाता रहा है। उन पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे है और उनमें मालविंदर सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी।