(ग्रेटर नोएडा) यूपी के बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। किसी भी घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस सबके बीच बीती रात फिर से हिंसा भड़क उठी और एक धार्मिक स्थल सहित कई दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया। दूसरी तरफ रविवार को हुई हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे
मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों का कहना है कि उन्हें बस न्याय चाहिए। मृतक की मां का कहना है कि हमारा बेटा तो चला गया है, अब हम क्या करेंगे जैसे हमारे बेटे को मारा गया वैसी ही सजा बेटे की हत्यारों को भी मिले। मृतक राम गोपाल मिश्रा के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुलिस की लापरवाही का नतीजा है जिस कारण हत्या हुई हमें तो दोषियों का एनकाउंटर चाहिए