(ग्रेटर नोएडा) पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान पर भारत क्या एक्शन लेगा। इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। इसी को लेकर दिल्ली में लगातार बैठक का दौर जारी है। बीती शाम पीएम मोदी ने सेना का आदेश दे दिया है वह जो करना चाहती है उस पर सरकार की पूरी छूट है।
वहीं भारत के एक्शन को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के नेता यह मानकर चल रहे है कि भारत इस बार कुछ बड़ा करने वाला है। पीएम मोदी ने आज सीसीएस की बैठक बुलाई। इसके बाद सीसीपीए की बैठक में पाकिस्तान को लेकर रणनीति बनाई गई है।