(ग्रेटर नोएडा) दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत अब ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार छप्पर फाड़ के पैसा देगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने मीडिया को बता कि ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सरकार 7 करोड़ रुपये की राशि देगी साथ ही ए ग्रेड की सरकारी नौकरी, वहीं ब्रांज मेडल जीतने वाले को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और ए ग्रेड की नौकरी से नवाजा जाएगा। साथ ही सूद ने बताया कि ब्रांज जीतने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये बी ग्रुप की नौकरी दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाएगी।
गौरतलब है कि पहले दिल्ली सरकार ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों तीन, दो और एक करोड़ रुपये देती थी। लेकिन अब पीएम मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राशि को बढ़ा दिया है।