(ग्रेटर नोएडा) राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता महीने को सफल बनाने के लिए मंगलवार को सीओई-डीएफआईआर ने आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,एफसीआरएफ और आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन के सहयोग से ‘साइबर सुरक्षित कैलेंडर’ लॉन्च किया। इसी के साथ ही कार्यक्रम में होस्टिंग पार्टनर के रूप में फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन में भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ नवीन सिंह का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने किया। नवीन सिंह ने आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा शिक्षा के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों को संबोधित करते हुए नवीन सिंह ने बताया कि सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने के लिए व्यक्ति और संस्थान कैसे मिलकर काम कर सकते हैं।
दूसरी तरफ कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस और सीओई-डीएफआईआर के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि साइबर सेफ कैलेंडर पूरे अक्टूबर में दैनिक जागरूकता गतिविधियों की सुविधा देगा, जो व्यक्तियों, व्यवसायों और संस्थानों को डिजिटल क्षेत्र में सूचित और सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए अद्वितीय थीम, टिप्स और संसाधन प्रदान करेगा। इस मौके पर इन्क्यूबेशन के महाप्रबंधक डॉ. मयंक राज, निशांत कुमार सौम्या वर्मा, कॉलेज समूह के पीआर हेड राजतिलक शर्मा सहित कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।