(ग्रेटर नोएडा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किये जाने वाले 2025-26 के बजट से उद्यमियों को काफी अपेक्षाएं हैं। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा का कहना है कि उद्यमियों को आशा है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इस बार कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होनी चाहिए ! उद्यमियों पर किसी भी तरह का आर्थिक बोझ नहीं डाला जाना चाहिए बल्कि बोझ हल्का किया जाना अति आवश्यक है ताकि उद्यमी उत्पाद की क्षमता बढ़ा सके ! सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि टैक्स स्लैब को संशोधित किया जाना चाहिए । जीएसटी की दर 12 प्रतिशत हो जाने से उद्यमी को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और राजस्व में भी निश्चित तौर से बढ़ोतरी होगी ! इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर को मदद के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए ! उद्योगों के लिए मूल भूत ढांचा मजबूत होना चाहिए और सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए ! उत्पादन बढ़ाने के लिए श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जिसमें आवास व्यवस्था,कर्मचारी बीमा योजना में इलाज की सुविधा दुरस्त की जाए,उनके बच्चो को अच्छी और मुफ्त शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए ! औद्योगिक क्षेत्रों में कानून व्यवस्था दुरस्त किया जाना अति आवश्यक है ! हमे एम एस एम ई वर्ग के लिए भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बहुत सारी उम्मीदें हैं और पूरा विश्वास है कि सरकार बहुत कुछ अच्छा करेगी।
Trending
- आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के जिला ताईक्कांडो संघ दे रहा है निशुल्क ट्रेनिंग
- डॉ. मयंक अग्रवाल को मिला साइबर एजुकेशन एंटरप्रेन्योर अवार्ड
- आईआईएमटी कॉलेज समूह ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
- अस्तौली गांव के चार किसानों के साथ ग्रेनो प्राधिकरण ने किया सौतेला व्यवहार
- बजट से एम एस एम ई वर्ग के उद्यमियों को काफी अपेक्षाएः सुरेंद्र सिंह नाहटा
- मेरठ एसटीएफ को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी बदमाश सहित चार साथी मुठभेड़ में ढेर
- जिले के खिलाड़ी वेदांत शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
- नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के सभी खिलाड़ियों ने जीते पदक