आईआईएमटी कॉलेज में छात्रों को दिए टैबलेट
(ग्रेनो) ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मंगलवार को छात्रों के बीच टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। इस दौरान विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चला रही है। ‘डीजी शक्ति’ के तहत प्रदेश की सरकार युवा मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीक से जोड़कर उन्नति का रास्ता दिखा रही है। यूपी सरकार सभी को सुशासन, प्रत्येक क्षेत्र का विकास और युवाओं का तकनीकी सशक्तिकरण कर उन्हें रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं इस मौके पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक एक छात्र का निर्माण नहीं करता बल्कि वह देश के भविष्य का निर्माण करता है। तकनीक का इस्तेमाल सही काम के लिए होना चाहिए जिससे देश का नाम हो और समाज का कल्याण हो। इस मौके पर कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर, सभी कॉलेज के डॉयरेक्टर, डीन, एचओडी सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।