(ग्रेटर नोएडा) देश की राजधानी दिल्ली में शराब माफिया के इतने हौसले बुलंद है कि नांगलोई में एक शराब तस्कर ने शनिवार रात दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को कार से कुचल कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है जब दिल्ली पुलिस के जवान देर रात नांगलोई में गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस के जवान के टक्कर मार दी और सिपाही को करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घायल अवस्था में कांस्टेबल को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक चालक घटनास्थल पर ही अपनी गाड़ी को छोड़ कर भाग गया। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।