(ग्रेटर नोएडा) बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्रतिभाशाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर शनिवार को अपनी नई फिल्म ‘परम सुंदरी’, के प्रमोशन को लेकर आईआईएमटी कॉलेज पहुंचे। यह फिल्म 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है दोनों सितारों का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया।
जैसे ही सिद्धार्थ और जाह्नवी मंच पर पहुंचे, छात्रों ने तालियों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर मौजूद छात्रों ने अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के होड़ मच गई.
कार्यक्रम के दौरान दोनों सितारों ने छात्रों से बातचीत की और अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग के दौरान जुड़े रोचक अनुभव साझा किए। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने छात्रों को मेहनत और लगन से अपने सपनों का पीछा करने की प्रेरणा दी, वहीं जाह्नवी कपूर ने कहा कि “युवाओं का उत्साह ही हमें नई कहानियाँ चुनने और बेहतर काम करने की ऊर्जा देता है।”
फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, संघर्ष और रिश्तों की गहराइयों को दिखाया गया है। दूसरी तरफ आईआईएमटी कॉलेज के एमडी डॉ मयंक अग्रवाल ने इस अवसर पर दोनों सितारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।”