(ग्रेटर नोएडा) इस समय यूपी के अलीगढ़ में एक बात की चारों तरफ चर्चा है कि एक दामाद अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया है। जब सास की बेटी की शादी 17 अप्रैल को उसी शख्स के साथ होनी तय है जिसके साथ लड़की की मां रफूचक्कर हो गई।
तुम अपनी पत्नी के साथ 20 साल रह चुके हो अब उसे भूल जाओ
अब इस मामले में एक बात और सामने आई है। जब लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद से फोन पर बात की तो पहले तो उसने कहा कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं है। लेकिन उसके बाद वह अपने होने वाले ससुर कहने लगा कि अब तुम अपनी पत्नी को भूल जाओ वह तुम्हारे साथ 20 साल रह चुकी है अब तुम्हारी पत्नी मेरे साथ रहेगी।
वहीं पुलिस इन दोनों के पकड़ने का प्रयास कर रही है इसके लिए वह लगातार उनकी लोकेशन ट्रैक कर रही है।
बेटी बोली की मां भाड़ में जाए
दूसरी तरफ बेटी का कहना है कि उसकी मां काफी गहने और पैसा लेकर फरार हुई है वह हमें मिल जाए बाकी वह भाड़ में जाए। वह मरे या गिरे हमें कोई मतलब नहीं।गौरतलब है कि यह घटना अलीगढ़ के मडराक थाने के एक गांव की है। जहां पर एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई।