“लीडरशिप अवार्ड फॉर इनक्यूबेशन इम्पैक्ट” से नवाजे गए डॉ. मयंक राज
(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन के जनरल मैनेजर डा मयंक राज को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन 2025 में ‘लीडरशिप अवार्ड फॉर इनक्यूबेशन इम्पैक्ट” से नवाजा गया है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाग लिया। इसी के साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह इस प्रोग्राम में पहुंचे। इस उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि इतने बड़े मंच से आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन के जनरल मैनेजर को सम्मानित किया है। डॉ. मयंक राज पिछले कई वर्षों से आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन में 100 से अधिक स्टार्टअप को निरंतर मेंटरशिप और मार्गदर्शन दे रहे हैं। इसी के साथ ही डॉ. मयंक राज ने बताया कि यह अवार्ड उन्हें नवाचार, स्टार्टअप को प्रोत्साहन और इनक्यूबेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। यह सम्मान उन्हें नवाचार, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, और इनक्यूबेशन क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्लस नाइन वन मीडिया द्वारा किया गया था