(ग्रेटर नोएडा) शहरी इलाकों को सड़कों पर रहने वाले पशुओं के प्रति दयालुता दर्शाने के प्रयास में अग्रणी प्रीमियम को-वर्किंग एवं मैनेज्ड ऑफिस स्पेस – ऑफिस स्क्वेयर (Ofis Square) ने अपनी सीएसआर पहल ‘पॉज़ फॉर फॉज (Pawse for Paws)’ के तहत सड़क पर रहने वाले पशुओं के लिए बड़े पैमाने पर फीडिंग एवं डीवर्मिंग अभियान का आयोजन किया।
‘हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स’ के सहयोग से आयोजित यह अभियान नोएडा की छह प्रमुख लोकेशन पर पहुंचा, जहां सड़कों पर रहने वाले सैंकड़ों कुत्तों को प्यार से खाना खिलाया गया, उन्हें डीवर्म किया गया, ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके और वे इन्फेक्शन न फैला सकें।
अभियान के बाद नोएडा के सेक्टर 3 स्थित ऑफिस स्क्वेयर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां ऑफिस स्क्वेयर की संस्थापक सरोज मित्तल ने प्रतिभागी टीमों को उनके निःस्वार्थ योगदान के लिए सर्टिफिकेट दिए।
ऑफिस स्क्वेयर के संस्थापक सरोज मित्तल ने कहा कि ‘ऑफिस स्क्वेयर में हमारा मानना है कि समुदाय का निर्माण कार्यस्थल के दायरे से कहीं बढ़कर है- यह दयालुता से शुरू होता है। हर जीवन मायने रखता है। छोटे-छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। मुझे अपनी टीमों पर गर्व है जिन्होंने इतने प्यार एवं सहानुभूति के साथ इस अभियान में अपना योगदान दिया।’