(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज समूह में दो दिवसीय इलेक्ट्रोवेव इंडिया फेस्ट का की शुरुआत सोमवार से हुई। इस प्रोग्राम में दिल्ली-एनसीआर के स्कूल और कॉलेज के अनेक छात्रों ने भाग लिया। फेस्ट की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेशनल सेक्रेट्री कुमारी क्षमा शर्मा का स्वागत कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। इस दौरान छात्रों ने सोलो सिंगिंग, बैंड बैटल, लोक गीत, लोक नृत्य, ग्रुप डांस, इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग, सहित कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान कुमारी क्षमा शर्मा ने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होता है। अनेक लोगों के समक्ष मंच से अपने हुनर दिखाने का मौका मिलता है। वहीं डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि इस फेस्ट से छात्र अपने करियर व पढ़ाई को लेकर एक दूसरे से अपने विचार साझा कर सकेंगे। इस मौके पर ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. अंकुर जौहरी, डॉयरेक्टर डॉ. अमित राय, डॉयरेक्टर डॉ पूनम पॉडेय, डीन डॉ. अभिषेक शर्मा, डीन डॉ. अभयानंद, डॉ गोविंद गुप्ता, जसविंदर सिंह, सोमेश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अनेक लोग व छात्र मौजूद रहे।
Trending
- नाश्ते में पोहा, आमलेट या उपमा में से कौन सा बेहतर
- वेदांत शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
- आईआईएमटी में एक ही दिन में 500 से ज्यादा ऑफर लेटर जारी, 40 से अधिक कंपनियों ने लिया छात्रों का साक्षात्कार
- नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे जिले के दो खिलाड़ी
- भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन, दिल्ली पब्लिक स्कूल रही अव्वल
- INDI गठबंधन के पप्पू, टप्पू और अप्पू तीन बंदरः सीएम योगी
- बेवफा पत्नी के नाम बनाया विडियो और पति ने जहर खाकर दे दी जान
- किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर भाकियू की बैठक आज, टिकैत करेंगे आंदोलन का आगाज़
