(ग्रेटर नोएडा) यूपी के अलीगढ़ में बीती रात एक ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात करीब 1 बजे हुए। बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ के लिए जा रही थी। हादसे के वक्त बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी इस कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक साइड का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों में पांच महीने का मासूम बच्चा और उसकी मां सहित तीन पुरुष शामिल हैं। मरने वालों में तीन की पहचान हो चुकी है।