नोएडा और बुलंदशहर के पर्यटकों की कार खाई में गिरी
(ग्रेटर नोएडा) नोएडा से मसूरी घूमने गए 6 दोस्तों की गाड़ी शुक्रवार सुबह देहरादून मसूरी रास्ते पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पाकर पोस्ट सहस्त्रधारा प्रभारी तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तुरंत ही एनडीआरएफ की टीम खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक खाई में गाड़ी गिरने के बाद तीन लोग किसी तरह बाहर निकल कर सड़क पर पहुंच गए। वहीं दो लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। शहर के कोतवाली प्रमुख ने जानकारी दी है कि हादसे में दो लोगों की जान चली गई है।
नोएडा और बुलंदशहर के रहने वाले थे पर्यटकः
नोएडा और बुलंदशहर के रहने वाले सभी छह दोस्त मसूरी घूमने के लिए गए थे। जिसमें अनिल कुमार पुत्र बालेराम नोएडा सेक्टर-134 और अजयपाल पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर की मौत हो गई है। वहीं चार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।