(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश के रामपुर में आमने-सामने से दो बसों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मौके पर ही तीन यात्रियों ने दम तोड़ दिया। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। जब एक प्राइवेट बस गलत दिशा में श्रीवास्ती जा रही थी और उसने रामपुर नेशनल हाईवे पर भैरव बाबा मंदिर के पास सरकारी बस में सामने से टक्कर मार दी।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी, एसपी सहित सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
डीएम जोगिंदर सिंह ने कहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें संभवतः एक बस चालक भी है और 49 लोग घायल हुए हैं।
घायलों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में इलाज प्रारंभ कराया गया।
सभी संबंधित के परिजनों एवं वहां के जिला प्रशासन को तत्काल सूचना उपलब्ध कर दी गई है। मौके पर स्थिति सामान्य एवं यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है।