(ग्रेटर नोएडा) संभल हिंसा का मुद्दा सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में भी गूंजा। इस को लेकर विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया। वहीं दंगा को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संभल में दंगा सरकार ने जानबूझकर कराया है। वहीं हिंसा में मारे गए लोग पुलिस की गोली का शिकार हुए हैं। सरकार ने चुनावी धांधली से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने आगे कहा कि जब एक बार मस्जिद का सर्वे हो चुका था तो दूसरी बार सर्वे कराने की जरूरत क्यों पड़ गई।
अखिलेश यादव ने जियाउर्रहमान बर्क का किया बचाव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बर्क का बचाव करते हुए कहा कि जब संभल में दंगा भड़का तो उस समय जियाउर्रहमान बर्क संभल में थे ही नहीं। फिर भी बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जिसने गोली चलवाई उनके खिलाफ हो हत्या का मामला दर्जः रामगोपाल यादव
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा है जिन लोगों ने गोली चलाई उन पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। डीएम और जिला एसपी गोली चलाने के लिए जिम्मेदार हैं।