(ग्रेटर नोएडा) नोएडा के सेक्टर 117 से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर 117 में मीट की दुकान पर किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना दोपहर गुरुवार को हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। 35 वर्षीय शहजाद मेरठ का रहने वाला था। वह नोएडा में किराए के मकान में रहता था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा है कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की 3 टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।