(ग्रेटर नोएडा) फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को आयोजित एक प्रोग्राम में फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने के लिए राज्य के सभी विधायक और सांसद सिनेमा घर पहुंचेंगे
बता दें धीरज सरना द्वारा निर्देशित और 12वीं फेल मूवी से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह भी तारीफ कर चुके हैं
यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने भी अभिनय किया है