(ग्रेटर नोएडा) ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव के रहने वाले वेदांत शर्मा ने दो दिवसीय नोएडा ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो संघ की तरफ से किया गया। ग्रेटर नोएडा के एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले वेदांत शर्मा ने बताया कि ताइक्वांडो में उसने एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया और पुमसे में उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
नोएडा ताइक्वांडो संघ के सचिव समरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वेदांत शर्मा पिछले 1 साल से कड़ी मेहनत कर रहा है अब तक उसने चार टूर्नामेंट में भाग लिया है जिसमें उसने दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेक्टर 21ए स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार को ताइक्वांडो संघ की ओर से दो दिवसीय नोएडा ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 17 स्कूलों के 350 से अधिक छात्रों ने भाग लिया