(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज समूह के इन्क्यूबेशन आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन को उत्तर प्रदेश सरकार ने मान्यता प्रदान की है। इसके तहत फाउंडेशन को 2.5 करोड़ रुपये की वित्तीय राशि प्रदान की है। यह फंड यूपी गवर्नमेंट की तरफ से इस लिए दिया गया है कि ताकि स्टार्टअप के इको सिस्टम को दुरूस्त किया जा सके। इस उपलबधि पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने इन्क्यूबेशन के जनरल मैनेजर डॉ. मयंक राज, प्रिति भाटी, विपिन बंसल और कन्हैया सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि संस्थान के लोगों ने मिलकर काम किया। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आईआईएमटी पर भरोसा जताया है उसके हम आभारी हैं।
वहीं इन्क्यूबेशन के जनरल मैनेजर डॉ. मयंक राज ने बताया कि राज्य में स्टार्टअप शुरू तो होते हैं लेकिन कई कारणों से ठीक से काम नहीं करते हैं। यूपी सरकार का यह कदम स्टार्टअप शुरू करने वालों को एक संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा। उन्होंने आगे बताया कि आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन 50 से ज्यादा स्टार्टअप को मेंटर सपोर्ट कर रहा है और भविष्य में हम यह आंकड़ा सौ से ऊपर लेकर जाएंगे।