कई प्रतियोगिताओं का हो रहा है आयोजन
(ग्रेटरनोएडा) हर क्षेत्र में कोई भी नंबर वन नहीं बन सकता, लेकिन पूरे ग्रुप में एक ही आदमी नंबर वन हो सकता है। हमारा फोकस एक्सीलेंट अचीव पर होना चाहिए। यह बातें गुरुवार से आईआईएमटी कॉलेज समूह में चल रहे दो दिवसीय स्व लक्ष्य- 2024 के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्धनगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने कही।
इस समारोह में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 1 दर्जन से अधिक दिल्ली-एनसीआर के शिक्षण संस्थान के छात्र भाग ले रहे हैं।
वहीं इस मौके पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ मयंक अग्रवाल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता अपितु उस पाने के लिए दृढ संकल्प होना चाहिए। हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। चुनौति
यों से हमेशा डटकर मुकाबला करना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज के सभी डायरेक्टर, डीन,एचओडी सहित कॉलेज के अनेक लोग और छात्र मौजूद रहे।