(ग्रेटर नोएडा) गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही एक बस मध्य नेपाल एक नदी में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 यात्री सवार थे। नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
अभी तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। चालक सहित 10 लोग अभी भी लापता हैं। जो बस खाई में गिरी उसका नंबर यूपी एफटी 7623 है।
दुर्घटना नेपाल के तन्हाई जिले के आईना पहाड़ पर हुई बताया जा रहा है जहां पर दुर्घटना हुई उसे क्षेत्र में पिछले दिनों काफी बारिश हुई थी
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण भारत के लोगों को लेकर एक बस गोरखपुर से नेपाल में घूमने और तीर्थ दर्शन की लिए बीती रात निकली थी। इस बस के साथ दो वोल्वो भी नेपाल के लिए निकली थी। वोल्वो के सभी यात्री सुरक्षित हैं।