(ग्रेटर नोएडा) अफ्रीकी महाद्वीप के देश माली के राजधानी बामको में आतंकवादियों ने एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया है। यह हमला मंगलवार सुबह के समय किया गया। सेना की तरफ से दिए बयान में बताया गया है कि बंदूकों से लैस आतंकवादियों ने फलाडी प्रशिक्षण स्कूल में घुसने की कोशिश की। वहीं सेना की तरफ से बताया गया है कि स्थिति पूरी तरह से उनके नियंत्रण में है। जहां पर हमला हुआ है वहां से लोगों को दूर रहने की भी अपील की है।
एसोसिएटेड प्रेस ने दी जानकारी
कैंप में दो धमाके सुनने की आवाज सुनाई दी है और सैन्य कैंप से धुआ उठता दिखाई दिया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि हमला करने वाले कौन लोग थे और उनकी कितनी संख्या थी।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट करने वाले हमलावर कौन थे, उनकी संख्या कितनी थी और स्थिति नियंत्रण में है या नहीं।
माली में होते रहे हैं हमले
बता दें कि माली में अंतरिम राष्ट्रपति के रूमें में सत्ता की कमान संभालने के बाद कर्नल असिफमी गोइता आतंकियों के हमलों को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।