जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़
अब तक 7 भक्तों की मौत
(ग्रेटर नोएडा) बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर (वाणावर सिद्धेश्वर धाम) में भगदड़ से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसा सुबह के समय हुआ जब श्रद्धालु मंदिर में जल चढ़ाने के लिए प्रवेश कर रहे थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को मुकुंदपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं सात लोगों का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि लगता है कि किसी बात को लेकर कांवरियों के साथ विवाद हो गया। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि फूल बेचने वाले और कांवरियों के बीच बहस के कारण लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। साथ ही मौजूदा मानदंडों के हिसाब से अतिरिक्त मुआवजा भी हादसे की चपेट में आए लोगों को दिया जाएगा।
बता दें कि सावन की महीने में कांवर यात्रा के बाद मंदिरों में शिव लिंगों पर गंगा जी का जल चढ़ाते हैं। इसके लिए भक्त लंबी दूरी पैदल या किसी वाहन से तय करते हैं।