(ग्रेटर नोएडा) जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, छात्र नेता प्रशांत भाटी को नजरबंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री से मांगा था मिलने का समय
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस वार्ता कर सीएम योगी से किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात का समय मांगा था। इसी दौरान सपा नेताओं ने घोषणा की थी कि अगर सीएम योगी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सीएम का विरोध करेगी।
किसान अपने अधिकार के कर रहे हैं संघर्ष
पत्रकार वार्ता में सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने आरोप लगाया कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे है। प्राधिकरण के अधिकारी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनपद का दौरा कर रहे हैं लेकिन जिले में कोई भी काम नहीं हो रहा है।
बता दें कि 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो की शुरुआत हो रही है। जिसका उद्घाटन उप-राष्ट्रपति करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।