(ग्रेनो) ग्रेटर नोएडा में अवैध तरीके से रह रही सीमा हैदर को लेकर लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सीमा हैदर का केस लड़ रहे उसके वकील एपी सिंह ने की तरफ से बताया गया है कि 18 मार्च को सीमा हैदर से जन्मी बच्ची का उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। ऐसे में वह अब भारत की नागरिक बन गई है।
इसी के साथ ही एपी सिंह ने दावा किया है कि सीमा हैदर ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। उसके बाद उसने नेपाल और भारत में हिंदू रीति रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी की। इसी के साथ ही सीमा हैदर भारत में कानूनी रूप से हिंदू धर्म अपनाया। बता दें कि सीमा ने 26 अप्रैल को भारत सरकार से अपील की थी कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए। इस समय सीमा हैदर का केस कोर्ट में चल रहा है और साथ ही उसकी नागरिकता संबंधी कागजात राष्ट्रपति और सरकार के पास विचाराधीन हैं।