(ग्रेटर नोएडा) यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार के दिन भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। स्थिति को काबू करने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। आला अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहा है। शहर के सभी मार्गों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसी के साथ ही इलाके में बाहर से आने वाले लोगों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। हिंसा को लेकर पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
समाजवादी के नेता पर दंगा भड़काने का आरोप
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर मुकदमा दायर किया है इसके अलावा संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर भी दंगा भड़काने का आरोप लगा है और 2100 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इलाके में तनाव पूर्ण शांति है। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अभी तक कोई हिंसा की घटना सामने नहीं आई है। डीआईजी मुनिराज ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाह उसे दूर रहने की सलाह दी है इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है और आज स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है