(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले रियाजुल अंसारी के तेवर अब ढीले पर गए हैं। पुलिस के एक्शन को देखते हुए ने सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी सोशल मीडिया पर कान पकड़कर माफी मांगी है। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि हमने जो कमेंट किया था, हम बहुत शर्मिंदा हैं और हम माफी मांगता हूं कान पकड़कर अब हम ऐसा काम नहीं करेंगे। दिल से माफी मांगता हूं, माफ कर दीजिए, प्लीज माफ कर दीजिए।
बता दें कि मुंबई की रहने वाली फातिमा ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी। फातिमा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी कहा था कि मैं भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मारूंगा।
सैफ का यह कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे से उसके मामा सोनू अंसारी से उसके बारे में पूछताछ की थी। जिसकी जानकारी उसने मामा ने पुलिस को दी की सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी मुंबई में कहां पर रहता है। यूपी पुलिस की सक्रियता को देखते हुए सैफ का मामा सोनू भी अपने घर से फरार हो गया है।