(ग्रेटर नोएडा) लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी और दूसरे उपकरणों में हुए ब्लास्ट के बाद कतर एयरलाइन ने एक बड़ा फैसला लिया है। कतर एयरलाइंस के मुताबिक यात्रा के दौरान लेबनान से जाने वाले यात्री अब पेजर,वॉकी-टॉकी नहीं ले जा सकते हैं।
इसी जानकारी कतर एयर लाइन ने एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि लेबनान गणराज्य के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्राप्त निर्देश के बाद, बेरूत रफिक हारिरल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीईवाई) से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को बोर्ड उड़ानों पर पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध चेक किए गए और कैरी-ऑन सामान के साथ-साथ कार्गो दोनों पर लागू होता है और अगली सूचना तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि लेबनान में पिछले दो दिन के अंतर पेजर और वॉकी-टॉकी और दूसरे ट्रांसमीटर में धमाके हुए। जिसमें आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई लड़ाके मारे गए और 3000 हजार से अधिक लोग घायल हो गए। हिजबुल्ला का का कहना है कि इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ है। वहीं इन धमाकों पर इजरायल की तरफ से किसी भी प्रकार प्रतिक्रिया नहीं आई है।