(ग्रेटर नोएडा) कांग्रेस की महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा उस समय बीजेपी के निशाने पर आ गई जब वह फिलिस्तीन बैग लेकर संसद पहुंची। बैग पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था और उस पर तरबूज जैसे फिलिस्तीनी प्रतीक भी थे। बता दें कि कटा हुआ तरबूज फिलिस्तीनी एकता का भी प्रतीक है। बैग को लेकर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि गांधी परिवार हमेशा से तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है। तुष्टीकरण का बैग ही चुनावों में उनकी हार की वजह है। आपको बता दे कि प्रियंका गांधी फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले की लगातार निंदा करती रही हैं। उन्होंने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना करती रही हैं और गाजा में इजरायल की कार्रवाई को नरसंहार बताया है।