(ग्रेटर नोएडा) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे है। उनके जन्मदिन को लेकर देश-विदेश से बधाई संदेश का तांता लगा हुआ है। विपक्ष सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। देश के आम लोग सहित बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं पीएम मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इसी के साथ ही इजरायल के पीएम ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सहित ऑस्ट्रेलिया के पीएम, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, भूटान के पीएम, बिल गेट्स, इस लिस्ट में विदेश के कई दिग्गज शामिल हैं।
