पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का भी दौरा करेंगे
(ग्रेटर नोएडा) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह दो दिन की पोलैंड यात्रा पर रवाना हो गए। 45 साल बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा है। इसके अलावा पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का भी दौरा करेंगे। इसके लिए वह पोलैंड से 10 घंटे ट्रेन की यात्रा कर यूक्रेन पहुंचेंगे। विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि मैं इस यात्रा के दौरान पोलैंड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस मौके पर पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी करेंगे मुलाकात
मालूम हो कि पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए कीव जाएंगे। यूक्रेन को लेकर पीएम ने कहा है कि वह दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने कहा है कि उम्मीद करते है कि यूक्रेन में जल्द ही शांति और स्थिरता कायम होगी।