(ग्रेटर नोएडा) महाराष्ट्र में बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। सिद्दिकी की हत्या का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर लगा है। इसी को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस और सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि अगर देश में इतने बड़े राजनेता की हत्या हो सकती है तो यहां पर कौन सुरक्षित है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर कानून इजाजत दे तो दो टके के अपराधी लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मूकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि शनिवार देर रात मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इससे पहले लॉरेंस ने सलमान खान को भी मारने की धमकी दे रखी है इसी के तहत कई बार उसके गैंग के गुर्गों ने सलमान को मारने की कोशिश की है।