(ग्रेटर नोएडा) बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे में बीती रात ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लिंटर गिरने से 26 लोग भी मलबे में दब गए।
देर रात तक चलता रहा बचाव अभियान
जानकारी के मुताबिक देर रात कर प्रशासन लोगों को बचाने के लिए प्रयास करता रहा। बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने बताया है कि 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पड़ोस के लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा कि बम फट गया हो।
मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर घर लेकर आए थे
सिकंदराबाद के गुलावठी रोड पर स्थित आशापुरी में रहने वाले राजुद्दीन ने अपनी पत्नी रुखसाना को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो राजुद्दीन अपनी पत्नी को घर लेकर आ गया। लेकिन घर फिर से सांस लेने में परेशानी होने लगी तो वह उसके लिए हॉस्पिटल से एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ गया। जब रुखसाना को ऑक्सीजन देने की प्रक्रिया शुरू की गई तो उसी दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया। इस कारण दो मंजिला मकान कुछ सेकेंड के अंदर मलबे में तब्दील हो गया।