(ग्रेटर नोएडा) शहर के बिरौंडी गांव में भारतीय किसान यूनियन( टिकैट) दादरी के जिला अध्यक्ष मनोज मावी के आवास पर गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी सुविधाएँ ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गईं। कैंप में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएँ, किसान और विकलांगजन उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराना है, ताकि पात्र व्यक्ति बिना किसी कठिनाई के योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। मौके पर कई लाभार्थियों के फार्म भरे गए और उन्हें योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
गांव के लोगों ने मनोज मावी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे आमजन को सुविधा मिले और योजनाओं का सही लाभ समाज तक पहुँच सके.
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने “जय जवान, जय किसान” के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई इस मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ-साथ गांव के अनेक किसान, महिलाएं और बुजुर्ग लोग उपस्थित रहे।