(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश में जूस में पेशाब, जूस में थूकने और तंदूरी रोटियों में थूकने जैसी घटनाओं को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि खाने-पीने की वस्तुओं में गंदगी मिलाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने आदेश दिया है कि अब हर दुकान की नेम प्लेट में दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य होगा। इसी के साथ ही होटल में काम करने वाले सभी लोगों का वेरीफिकेशन जरूरी होगा वहीं खाना बनाने और बेचने के दौरान मास्क का प्रयोग जरूर किया जाए। जो लोग नियमों का सख्ती से पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
नवरात्र से पहले बड़ा फैसलाः
मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा है कि खानपान की चीजों की शुद्धता और पवित्रता को सुनिश्चित करने के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा। इसी के साथ ही रेस्टोरेंट और ढाबों में काम करने वाले सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी होगा। बता दें कि जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाले है। इस दौरान व्रत करने वाले बहुत से लोगों को मजबूरी में बाहर से भी खाना पड़ता है।