(ग्रेटर नोएडा) आतंक का पर्याय बन चुके कग्गा और मुस्तफा गैंग के पांच बदमाशों को मेरठ एसटीएफ ने शामली में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया बदमाशों और पुलिस के बीच करीब 42 मिनट तक गोलीबारी हुई जिसमें 30 से अधिक फायरिंग की गई।
मारे गए बदमाशों में सहारनपुर का अरशद जिस पर एक लाख का भी इनाम था, साथ ही सोनीपत के रहने वाले मनजीत सहित उनके तीन साथी भी पुलिस की गोली का निशाना बन गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की है। पुलिस ने इस घटना को सोमवार देर रात अंजाम दिया।
पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 16 साल के अंदर यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है। इस मुठभेड़ को एक दर्जन पुलिस कर्मियों की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस के जवानों ने तीन बदमाशों को कार के अंदर ही मार गिराया। जबकि एक बदमाश को भागते हुए ढेर कर दिया।
बता दे की साल 2010 के दौरान पश्चिमी यूपी में कग्गा गैंग का काफी आतंक था। यह लोग रंगदारी से लेकर दूसरी कई वारदात को अंजाम देते थे। कग्गा गैंग की सबसे ज्यादा दहशत व्यापारियों के अंदर थी। हालांकि 2011 में कग्गा नाम के बदमाश को पुलिस ने एक काम काउंटर के दौरान मार गिराया था।