(ग्रेटर नोएडा) एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खाद पदार्थों में थूक-गंदगी मिलाने वालों के खिलाफ कठोर कानून बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार की हरकत करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके सामने आया है। यहां पर रहने वाली एक महिला ने अपनी घरेलू सहायिका पर आरोप लगाया है कि उसने अपना मूत्र मिलाकर पूरे परिवार को रोटी खिलाई है।
पुलिस को दी शिकायत
महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि रीना नाम की महिला उसने घर पर पिछले आठ साल से घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही है। महिला ने आगे कहा कि उनका परिवार पिछले काफी समय से लिवर की बीमारी से ग्रस्त है। काफी इलाज कराने के बाद भी परिवार के सदस्य ठीक नहीं हो रहे थे। हमें लगा कि शायद सही खान-पान के कारण लीवर की बीमारी ठीक नहीं हो रही है। इस सबके बीच उनको रीना पर शक हुआ कि कहीं वह तो खाना बनाने में साफ –सफाई का ध्यान नहीं रख रही है।
किचन में लगाया मोबाईल
उन लोगों ने रीना की हरकत को रिकॉर्ड करने के लिए किचन में छुपाकर मोबाइल रख दिया। जब उन्होंने मोबाइल की रिकॉर्डिंग देखी तो पूरे परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने देखा की रीना ने एक बर्तन में पेशाब करने के बाद उसमें पानी मिलाकर रोटी बनाने के लिए आटा गूंध कर पूरे परिवार को रोटी खिला दी। वहीं एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच की तरफ से बताया गया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।