(ग्रेटर नोएडा) कई बार लोगों को शराब की दुकान ढूंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराब खरीदने के लिए दूसरे लोगों से पूछना पड़ता है कि शराब का ठेका कहां पर है।
ऐसा करने पर कई बार शराबियों को शर्म महसूस होती है। अब शराबियों की परेशानी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ठेकों की गूगल मैपिंग कर रही है।
जिसके सहारे अब कोई भी आसानी से शराब की दुकान गूगल मैप पर देख सकता है। अब जाम छलकाने वालों को परेशानी का साम
ना नहीं करना पड़ेगा।
अब मध्यप्रदेश का आबकारी विभाग शराब की दुकानों की जियो टैगिंग शुरू कर चुका है। जानकारी के मुताबिक अभी 600 दुकानों की जियो ट्रैकिंग की जानी है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा करने से लोगों को शराब की दुकान की सही लोकेशन मिल जाएगी।
आपको बता दें कि इकोनॉमिक रिसर्च एजेंसी और लॉ कंसल्टिंग फर्म की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में लगभग 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं। जिसमें कि 95 प्रतिशत संख्या पुरूषों की है। केवल 5 फीसद ही महिला शराब के जाम छलकाती हैं।