(ग्रेटर नोएडा) इजरायल ने अपने ऊपर 7 अक्टूबर को हुए हमले का बदला लेते हुए बुधवार सुबह हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हानिया की मौत ईरान की राजधानी तेहरान में हुई है। हानिया के साथ उसके अंगरक्षक भी मारे गए हैं। वहीं हमास ने भी इन खबरों को सही बताया है और इसका आरोप इजराइल पर लगाया है। जानकारी के मुताबिक इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे थे। दूसरी तरफ हमास की तरफ से कहा गया है कि हानिया की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा। बता दे कि मंगलवार को हानिया ईरानी राष्ट्रपित पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में दिखाई दिए थे। जिसकी तस्वीर भी सामने आई थीं।
फिलिस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति ने इस्माइल की हत्या को बताया कायरता
फिलिस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या को कायरतापूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हानिया की हत्या करना खतरनाक है।
इजरायल ने दी प्रतिक्रिया
इजरायल के मंत्री अमिहाई एलियाहू ने कहा एक्स पर लिखा है कि हानिया की मौत दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाती है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कि दुनिया में गंदगी को साफ करने का यही सही तरीका है। अब कोई काल्पनिक शांति और आत्मसमर्पण नहीं होगा।
हानिया हमास का आतंकी चेहरा थाः अमेरिका
दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से बयान जारी हुआ है। अमेरिकी सांसद माइक वाल्ट्ज ने कहा है कि वह हमास का आतंकी चेहरा थे। उसे ईरान भी नहीं बचा पाया।