(ग्रेटर नोएडा) हिंद महासागर में चीन की बढ़ती ताकत को देखते हुए भारत ने अमेरिका के साथ 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का सौदा पक्का हो गया है। इस डील से भारतीय नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा। 32 हजार करोड़ की इस डील को लेकर काफी लंबे समय से अमेरिका और भारत के बीच बातचीत हो रही थी।
समुद्र से लेकर सतह और आसमान तक बढ़ेगी भारत की ताकत
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और अमेरिका के साथ 31 प्रीडेटर ड्रोन को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है। पिछले हफ्ते ही कैबिनेट की तरफ से इस डील को अपनी मंजूरी दी थी। बता दें कि पिछले साल अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का ऐलान किया था। अब 31 प्रीडेटर ड्रोन में से नौसेना को 15 ड्रोन और थल सेना और वायुसेना को 8-8 ड्रोन दिए जाएंगे।