(ग्रेटर नोएडा) थाईलैंड के पट्टाया में भारत के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 8वीं हीरोज़ कप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय दल ने कुल 1 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की।
प्रतियोगिता में विजयेंद्र ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पहला स्थान दिलाया। लक्ष्य श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह, कुणाल भाटी और तृषिका मेहता ने रजत पदक अपने नाम किए। वहीं, वेदांत शर्मा और लक्षया श्रीवास्तवा ने पूमसे व फाइट दोनों श्रेणियों में कांस्य पदक हासिल किए। इसके अलावा रवि राज कुंवर ने भी कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक सूची में योगदान दिया।
भारतीय टीम के इस प्रदर्शन ने साबित किया कि अनुशासन, मेहनत और खेल के प्रति जुनून से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता पाना संभव है।
पदक विजेताओं की सूची:
विजयेंद्र ठाकुर – स्वर्ण पदक
लक्ष्य श्रीवास्तव – रजत पदक
आदित्य प्रताप सिंह – रजत पदक
तृषिका मेहता – रजत पदक
कुणाल भाटी – रजत पदक
वेदांत शर्मा – पूमसे व फाइट में कांस्य पदक
लक्षया श्रीवास्तवा – पूमसे व फाइट में कांस्य पदक
रवि राज कुंवर – कांस्य पदक
कोच समरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 9 से 10 अगस्त तक आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप में 29 देशों के 4,680 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था।